MP: भोपाल में भाजपा नेता ने महिला एसडीओ को धमकाया : कहा-यहां से जाओ, वरना अच्छा नहीं होगा…

भोपाल। राजधानी में बीजेपी नेता ने जल संसाधन विभाग की महिला एसडीओ को धमकाते हुए गालियां दीं। नाला बंद कराने पहुंची एसडीओ और उनकी टीम से पूर्व पार्षद कामता पाटीदार ने गाली गलौज करते हुए कहा- ‘यहां से निकल जाओ, वरना अच्छा नहीं होगा।’ इसका वीडियो भी सामने आया है।

एसडीओ और उनकी टीम कलियासोत डैम से निकलने वाले नाले को बंद कराने पहुंची थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता पाटीदार ने जेसीबी से चाबी निकाल ली। इसके बाद टीम को लौट जाने के लिए कहा। नेता की बदसलूकी और लहजे से डरी-सहमी एसडीओ जैसे-तैसे मौके से निकलीं और थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।

बीजेपी नेता के धमकाने और गाली गलौज का वीडियो
बीजेपी नेता कामता पाटीदार के खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मामला मंगलवार शाम पौने 4 बजे का है। एसडीओ और उनकी टीम को धमकाने और गाली गलौज करते हुए कामता पाटीदार का वीडियो भी सामने आया है। वो पिछली निगम परिषद में वार्ड- 85 से पार्षद रह चुका है। फिलहाल पार्टी में कोई पद नहीं है।

अफसर बोली- मुझे भी गालियां दी, बदसलूकी की
कलियासोत डैम की एसडीओ रव्यनीता एन. जैन ने कहा- कलियासोत डैम से रापड़िया की तरफ नहर है। इसमें अवैध तरीके से नाला है। इसे बंद करने गए थे, क्योंकि इसकी शिकायत कई किसानों ने सीएम हेल्पलाइन में की थी और यह लेवल-4 तक पहुंच गई थी। बारिश की वजह से इसे बंद नहीं कर सके थे। मंगलवार को नहर की सफाई के दौरान अतिक्रमण हटाया और अवैध नाले को बंद करा रहे थे, तभी कामता पाटीदार मौके पर आए।

घूसखोरी के झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी
एसडीओ ने बताया, ‘नाले के संबंध में 2016 से शिकायत पेंडिंग है। कुछ समय पहले भी क्षेत्र के किसानों ने नाले को बंद करने की शिकायत की थी। नहर चलने के दौरान पानी से उनके खेतों की फसल खराब होती है। इसी नाले को बंद कराने पहुंचे तो कामता पाटीदार भड़क गए। नाले का पानी उनके खेत में जाता है। उन्होंने टीम को घूसखोरी के झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी।

Exit mobile version