MP BJP: जिला अध्यक्षों की एक और सूची जारी, ग्वालियर, सिंगरौली, शाजापुर, सागर आदि जिलों के अध्यक्ष घोषित
भोपाल। प्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। आज भाजपा ने 13 जिलों में पार्टी के अध्यक्ष के नामों का एलान कर दिया। ग्वालियर में जयप्रकाश राजोरिया को जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 18 और रविवार रात को दो नामों की घोषणा की गई थी।
बुधवार को 13 जिलों में नियुक्त किए गए अध्यक्ष
शाजापुर: रवि पांडे
जबलपुर नगर: रत्नेश सोनकर
कटनी: दीपक टंडन सोनी
ग्वालियर नगर: जयप्रकाश राजोरिया
बालाघाट: रामकिशोर कांवरे
सागर ग्रामीण: रानी पटेल कुशवाह
अनूपपुर: हीरा सिंह श्याम
दतिया: रघुवीर शरण कुशवाह
दमोह: श्याम शिवहरे
सागर: श्याम तिवारी
डिंडोरी: चमरू नेताम
शाजापुर: रवि पांडे
सिंगरौली: सुंदर शाह