MP: अनुराधा शंकर विशेष पुलिस महानिदेशक बनीं

भोपाल। प्रदेश में स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ पुरुषोत्तम शर्मा आज रिटायर हो रहे हैं। । उनके रिक्त पद पर एक मई से एडीजी अनुराधा शंकर सिंह स्पेशल डीजी प्रशिक्षण के रूप में काम करेंगी।
आज उनके स्पेशल डीजी बनाने के आदेश गृह विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं वे एक माह तक ही स्पेशल डीजी रह पाएंगी। वे 31 मई को रिटायर हो रही हैं। इसके बाद एडीजी राजेश गुप्ता को स्पेशल डीजी बनने का मौका मिल सकेगा। कल ही एडीजी बीबी शर्मा भी रिटायर होंगे तो उनके स्थान पर एडीजी बनने की वरिष्ठता में सोनाली गुप्ता का नाम है, लेकिन वे बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसलिए आईजी रवि कुमार गुप्ता को एडीजी पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

Exit mobile version