MP: 20000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे सब-इंजीनियर और सचिव, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

रीवा। रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। नईगढ़ी से एक सब-इंजीनियर और एक सचिव को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को रीवा लाया गया है और लोकायुक्त कार्यालय में उनसे पूछताछ की जा रही है।

लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक जियाउल हक ने बताया कि हकरिया गांव के निवासी तरुण शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत हकरिया के सब-इंजीनियर भोला प्रसाद पटेल और सचिव टीकम प्रसाद पाण्डेय उनसे ₹20,000 की रिश्वत मांग रहे हैं। यह रिश्वत ग्राम पंचायत में कराए गए काम की सीसी जारी करने के एवज में मांगी जा रही थी।जब आरोपी तहसील कार्यालय नईगढ़ी के सामने रिश्वत ले रहे थे, तब लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version