Mp: धर्म देखकर एक्शन लेने वाले ऑडियो वायरल होने के बाद अब Collector इस वजह से आए विवादों में…

भिण्ड।  जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव इन दिनों अपने अड़ियल रवैया और तानाशाही के चलते सुर्खियों में बने हुए है. इस बार कलेक्टर एक मरीज के अटेंडर से ही भिड़ गए. कलेक्टर साहब ने अटेंडर को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं, कलेक्टर (Bhind Collector) बदतमीजी पर भी उतर आए. उन्होंने अटेंडर पर उंगली दिखाकर झल्लाते हुए कहा, ‘चुप बे.. बेवकूफ कही का … तेरे को लाइन दिख रही है क्या…’ ऐसा कलेक्टर ने एक बार नहीं बार-बार बोला… कलेक्टर का यह व्यवहार देखकर आसपास खड़े मरीज भी सहम गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शनिवार की दोपहर 12 बजे कलेक्टर जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे. कलेक्टर के पहुंचने से हड़कंप मच गया. ओपीडी में ज्यादातर डाक्टरों के कक्ष खाली पड़े मिले. इसके बाद कलेक्टर ने आरएमओ डॉ. आरएस कुशवाह से ओपीडी में अनुपस्थित मिलने वाले डाक्टरों के बारे में जानकारी ली. वहीं, आरएमओ ने कलेक्टर से डॉक्टरों को वार्डों में ड्यूटी पर होना बताया. इसके बाद कलेक्टर ने एसएनसीयू, पीआईसीयू, शिशु वार्ड, सर्जीकल, आई वार्ड, महिला ओपीडी, प्रसूता वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महिला ओपीडी में डॉक्टर उपस्थित मिलीं. जबकि, सर्जीकल वार्ड में डॉ. जेआर शाक्यवार, शिशु वार्ड में शिशु विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत पाठक, डॉ. केके गुप्ता और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएस यादव अनुपस्थित मिले।

कलेक्टर हाल ही में जेल में बंद एक आरोपी को NSA राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्यवाही करने में सुर्खियों में आये थे. ग्वालियर हाईकोर्ट के वकील यश शर्मा ने कोर्ट को बताया कि भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 29 अप्रैल 2024 को जेल में बंद आरोपी जीतेश उर्फ करू मिश्रा को फरार बताया. उसके खिलाफ लगे रासुका प्रकरण की सुनवाई में कलेक्टर ने सिटी कोतवाली भिंड 3 मई को जेल से छूटा आरोपी 4 मई को रासुका लगाई. यह रासुका कोतवाली थाने में दर्ज उस अपराध का हवाला देते हुए लगाई, जिसमें वह पहले से जेल में बंद था. आरोपी जीतेश मिश्रा 2 मई 2024 को हाई कोर्ट से जमानत मिली और 3 मई को वह जेल से बाहर निकला. 4 मई 2024 को कलेक्टर ने आरोपी को फरार बताकर रासुका लगाई।

भिंड में सौरभ बाल्मीकि हत्याकांड के बाद तीन हत्या आरोपियों के मकान तोड़ने के बाद पन्ना होटल मालिक विनोद जैन ने जिला प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया था. साथ ही एक ऑडियो भी वायरल किया, जिसमें भिंड कलेक्टर से बातचीत होना दर्शाया था. कलेक्टर का विवादित ऑडियो वायरल होने के बाद जमकर राजनीति हुई थी. कलेक्टर की कार्यशैली से तंग आकर कांग्रेसी भी फटकार लगा चुके है।

Exit mobile version