MP: क्रिकेट सट्टेबाज से मिला 3.5 किलो सोना, इंदौर में ईडी ने खोला आरोपी संजय अग्रवाल का लॉकर; 3.36 करोड़ का माल जब्त

इंदौर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), इंदौर ने क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी के मामले में बुधवार को लॉकर की तलाशी ली। आरोपी संजय अग्रवाल के लॉकर से 3.5 किलोग्राम सोने की सिल्लियां और 750 ग्राम आभूषण मिले हैं। इसके अलावा अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। जब्त की गई सामग्री की कीमत 3.36 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

ईडी ने क्रिकेट/टेनिस सट्टेबाजी के संबंध में उज्जैन पुलिस की FIR के आधार पर जांच शुरू की है। ईडी ने 12 दिसंबर को कार्रवाई की थी। जांच से पता चला कि पीयूष चोपड़ा नाम के एक व्यक्ति ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके सिम कार्ड खरीदे थे। जिसका उपयोग करके बड़े पैमाने पर क्रिकेट सट्टेबाजी ऑपरेशन चलाकर अपराध की आय (पीओसी) अर्जित की।

कांग्रेस नेता के घर भी की थी छापामार कार्रवाई
पीयूष चोपड़ा ने पूछताछ के दौरान इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री से भी कनेक्शन बताया था। इसके बाद ईडी ने गोलू अग्निहोत्री के घर पर भी छापामार कार्रवाई की थी। जांच एजेंसियों ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद किए थे।

इससे पहले, ईडी ने मामले के संबंध में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 12 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में 5 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। पहले की कार्रवाई में ईडी ने 31 लाख रुपए जब्त किए थे। साथ ही 8 करोड़ रुपए निवेश की राशि को फ्रीज किया था।

ऐसे सामने आया था पूरा मामला
दरअसल, 14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में 14.58 करोड़ रुपए नकद, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड बरामद किए गए थे।

इसमें मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा था, जिसके पास से 500 रुपए के नोटों की 3000 गड्डियां, 7 किलो चांदी, और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई थी। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी थी।

img 20250108 2336015675903788090607351

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles