जबलपुर। बरगी विधानसभा के भाजपा विधायक नीरज सिंह द्वारा शहपुरा में आयोजित विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चीयर गर्ल्स को बुलाने का मामला चर्चा में है। 25 फरवरी को हुए इस मैच में, जैसे ही कोई खिलाड़ी चौका-छक्का मारता या आउट होता, मंच पर चीयर गर्ल्स डांस करतीं, जबकि विधायक नीरज सिंह भी अपने समर्थकों के साथ म्यूजिक पर नृत्य करते हुए दिखाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
शहपुरा में 9 फरवरी से 25 फरवरी तक चले विधायक कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान विशेष इंतजाम किए गए थे, जिसमें मंच पर 4 चीयर गर्ल्स खड़ी की गईं। विधायक नीरज सिंह ने भी इस दौरान मंच पर नृत्य किया, जिससे यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
पूर्व विधायक संजय यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बरगी विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बहुल इलाका है, जहां गर्मी में पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह सुझाव दिया कि विधायक ने चीयर गर्ल्स पर खर्च होने वाली राशि को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में लगाना चाहिए था, जिससे उनका अधिक भला हो सकता था।