Mausam: बारिश का कहर,  नरसिंहपुर में मकान ढहने से 2 की मौत, 5 घायल,12 जिलों में रेड अलर्ट
भोपाल में नदी किनारे से 20 परिवार का रेस्क्यू

भोपाल। प्रदेश में शनिवार को भी बारिश का दौर जारी है। भोपाल में सुबह से रिमझिम पानी गिर रहा है। कलियासोत नदी किनारे से 20 परिवारों का रेस्क्यू किया गया। सुखी सेवनिया के नाले में 14 साल का लडक़ा बह गया। नरसिंहपुर के गाडरवारा में गुरुवार देर रात तेज बारिश से कच्चा मकान ढह गया। परिवार के 8 लोग मलबे में दब गए। दो की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हैं। वहीं, एक बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। इंदौर में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है।
विदिशा और अशोकनगर को जोडऩे वाले बाह्य नदी के पुल पर दो फीट ऊपर से पानी बह रहा है। रायसेन में प्राकृतिक झरने फूट पड़े हैं। आज शनिवार को 12 जिले- सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, श्योपुर और शिवपुरी में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। वहीं, भोपाल, जबलपुर समेत 23 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
आईएमडी भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन लो प्रेशर एरिया बन गया है। मानसून ट्रफ इस लो प्रेशर एरिया के केंद्र से होते हुए सीधी, ग्वालियर यानी मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से से गुजर रहा है। एक अन्य ट्रफ पूर्व-पश्चिम से होकर इन्हीं क्षेत्रों में एक्टिव है। दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की बात करें तो इससे बराबर नमी आ रही है, जो प्रदेश को प्रभावित कर रही है।
इस वजह से गुरुवार देर रात से ही तेज बारिश जारी है, जो अगले 2 दिन तक होती रहेगी। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। शनिवार को सिस्टम आगे बढ़ेगा। इससे दक्षिण और मध्य हिस्से को प्रभावित करेगा। इसलिए कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट है। लगभग पूरा प्रदेश तरबतर होगा। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और बाढ़ आने की आशंका भी है।
सीधी में 3.7 इंच बारिश, रायसेन-सतना में 3 इंच पानी गिरा
प्रदेश में शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल और नरसिंहपुर में सवा इंच पानी गिर गया। सीधी में सबसे ज्यादा 3.7 इंच बारिश हुई। रायसेन और सतना में 3 इंच पानी गिर गया। पचमढ़ी, टीकमगढ़ में 1 इंच, रतलाम, उज्जैन और मलाजखंड में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। बैतूल, नर्मदापुरम, धार, रीवा, उमरिया, गुना, इंदौर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला में भी बारिश का दौर चलता रहा।
छलक उठे एमपी के 9 बड़े बांध
गुरुवार रात से जारी बारिश शुक्रवार को भी होती रही। इस वजह से प्रदेश के 9 बड़े डैम छलक उठे। भोपाल का बड़ा तालाब फुल भर गया। इससे भदभदा डैम के 5 और कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोले गए। भोपाल के पास कोलार डैम के 8 में से 4 गेट खोलने पड़े। नर्मदापुरम में तवा डैम के 9 गेट, अशोकनगर में राजघाट के 8 गेट, जबलपुर में बरगी के 7 गेट, रायसेन के बारना डैम के 6 गेट, विदिशा में हलाली डैम के 2 गेट और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
प्रदेश में 2.1 इंच बारिश ज्यादा
प्रदेश में जिस दिन से मानसून एक्टिव हुआ, तभी से तेज बरस रहा है। अब तक की बारिश के कोटे से 2.1 इंच ज्यादा पानी गिरा है। अब तक 18.5 इंच बारिश होनी चाहिए, लेकिन औसत 20.6 इंच पानी गिर चुका है, जो 12 प्रतिशत अधिक है।
कलियासोत किनारे के बसे 20 परिवारों का रेस्क्यू
कलियासोत डैम के गेट खुलने के बाद से कलियासोत नदी उफान पर आ गई है। नदी किनारे समरधा टोला के 20 परिवार को स्कूल में शिफ्ट किया गया है। यहां हर साल घरों में पानी भरता है। कोलार फायर ऑफिसर पंकज खरे ने बताया, रात में ही पिपलिया केशो गांव में नाले की पुलिया भी उफान पर रही। इस वजह से 2 परिवार के 6 सदस्यों का रेस्क्यू किया गया। कोलार एसडीएम रविशंकर राय समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
बड़ा तालाब में तेजी से बढ़ा पानी
भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में गुरुवार शाम तक पानी का लेवल 1666 फीट था, जो शुक्रवार सुबह तक फुल हो गया। रात में ही 0.80 फीट पानी आ गया था। सुबह भी तेजी से पानी बढ़ रहा था। इसलिए गेट खोलने पड़े। बता दें कि भोपाल की तीन वाटर बॉडी यानी, बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं। कोलांस नदी का पानी सबसे पहले बड़ा तालाब में पहुंचता है।
उफनते नाले में बहा 14 साल का बालक, एक दिन बाद मिला शव
सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बालक उफनते नाले में बह गया। सूचना मिलते ही स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसकी खोजबीन शुरू की। पुलिस को भी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और गोताखोर पहुंच गए। देर रात तक गोताखोर समेत बचाव दल के सभी लोग प्रयास करते रहे, लेकिन बालक का कहीं पता नहीं चल पाया। शनिवार सुबह रेस्क्यू टीम पुन: मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। कुछ देर के प्रयासों के बाद बालक का शव नाले से बरामद हुआ।
शाजापुर में उफनता नाला पार कर रहे ग्रामीण
शाजापुर के अकोदिया में लगातार 4 दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। आज सुबह तेज पानी गिरा। गुलाना तहसील के तिंगजपुर के नाले पर पुलिया नहीं होने से ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर दूसरी ओर जा रहे हैं।

Exit mobile version