MP: रेलवे का पुल टूटने से कई ट्रेन रद्द

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक और हादसा हुआ है। प्रदेश में रेलवे का एक पुल टूट गया है। रेलवे ब्रिज टूट जाने से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कुछ गाड़ियों को डायवर्ट किया गया। पुल टूटने की यह घटना छिंदवाड़ा Chhindwara में हुई। यहां रविवार को छिंदवाड़ा इतवारी ब्रिज में हल्की टूट हुई लेकिन यातायात बंद कर दिया गया। कुछ ट्रेनें तुंरत रद्द की गई और कुछ के रूट बदले गए। पुल टूटने से सोमवार को भी रेल मार्ग पर आवागमन प्रभावित चल रहा है।

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण छिंदवाड़ा नागपुर रेल मार्ग Chhindwara Nagpur Rail Route बाधित हो गया है। यहां भंडारकुंड और भिमालगोंदी के मध्य ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया। पुल में बड़ी दरार आ गई। ब्रिज क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यातायात बंद कर दिया गया और रेलवे कर्मचारी उसकी मरम्मत में जुट गए।ब्रिज टूटने पर रविवार को ही कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि कुछ अन्य ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह ब्रिज में कई दरारें आ गईं। ब्रिज टूटते ही हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रैक सस्पेंड करने का मेमो जारी कर दिया गया।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार छिंदवाड़ा से इतवारी तक की तीन ट्रेनों को तुरंत रद्द किया गया जबकि एक ट्रेन को आधे रास्ते से चलाया गया। सोमवार को आने वाली रीवा एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द कर दी गई है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles