MP: उद्योगपतियों को भा रहा है बुंदेली कल्चर, होटल खोलने के लिए लीज पर जमीन दे रही मध्य प्रदेश सरकार
टीकमगढ़। बुंदेलखंड में लगातार बुंदेली व्यंजन का चलन बढ़ता जा रहा है। सागर में होने जा रही इन्वेस्टर मीट के लिए बुंदेली कल्चर पर आधारित रिसोर्ट के लिए लोगों ने अपने प्रस्ताव उद्योग विभाग में दिए हैं। बुंदेली कल्चर पर आधारित होमस्टे की शुरुआत ओरछा क्षेत्र से शुरू हुई, जिसका रिस्पांस वहां के होम स्टे वालों को भारतीय और विदेशियों से मिल रहा है।
ओरछा शादी के लिए हब भी बन चुका है, जहां पर लोग अपनी परंपरागत यानी की बुंदेलखंडी कल्चर में शादी करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब बुंदेलखंड में उद्योगपति भी बुंदेलखंड के कल्चर और खान-पान पर आधारित रिसोर्ट खोलना चाहते हैं, जिसके लिए इन्वेस्टर मीट के लिए प्रस्ताव उद्योग विभाग को दिए गए हैं। टीकमगढ़ जिले के उद्योग विभाग के प्रभारी ने इसकी पुष्टि की है।
बुंदेली कल्चर पर आधारित रिसोर्ट के लिए आए प्रस्ताव
टीकमगढ़ जिला उद्योग व्यापार के महाप्रबंधक राजशेखर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल व्यवसाय में अब लोगों को बुंदेली कल्चर काफी पसंद आ रहा है। इसकी डिमांड भारत के साथ-साथ विदेश में हो रही है। 27 सितंबर को सागर में इन्वेस्टर मीट होने जा रही है। इसको लेकर उनके पास बुंदेलखंड के खान-पान और शादी विवाह आयोजित करने के लिए बुंदेलखंडी कल्चर पैटर्न पर प्रस्ताव आए हैं। इसके लिए जमीन मांगी गई है। उन्होंने कहा कि यह सभी प्रस्ताव 27 सितंबर को होने जा रही इन्वेस्टर मीट में रखे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जो प्रपोजल आए हैं, उनमें सबसे बड़ी मांग बुंदेली कल्चर के लिए रिसॉर्ट की मांग है। इसके साथ ही टीकमगढ़ जिले से दाल मिल, मसाला और प्रोटीन के भी प्रोजेक्ट मिले हैं। यह सभी प्रोजेक्ट अब सागर इन्वेस्टर मीट में रखे जाएंगे।
गिरी ग्रुप को मिली 20 एकड़ जमीन
टीकमगढ़ उद्योग व्यापार के महाप्रबंधक राजशेखर पांडे ने बताया कि पिछले दिनों ग्वालियर में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें टीकमगढ़ से गिरी ग्रुप द्वारा बुंदेली कल्चर पर आधारित रिसोर्ट के लिए प्रस्ताव सरकार को दिया था। इस प्रस्ताव के बाद सरकार ने ओरछा में उन्हें जमीन उपलब्ध करा दी हैं। इसके संचालक संजय रावत हैं, जो टीकमगढ़ निवासी हैं।