Madhya Pradesh: जिला पंचायत सीईओ ने 4 पंचायत सचिवों को भेजा जेल

उमरिया। जिले में एक सख्त कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने चार पंचायत सचिवों को गबन के आरोप में जेल भेज दिया है। अब सचिवों को 1 महीने जेल की हवा खानी पड़ेगी। मध्य प्रदेश में यह पहला मामला है जहां जिला पंचायत ने धारा 40 और 92 के तहत कार्रवाई करते हुए किसी को सिविल जेल भेजा है। इस मामले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, इन सचिवों पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की राशि को निजी कामों में खर्च किया है। उन पर यह भी आरोप है कि बिना काम कराए ही सरकारी पैसे निकाल लिए। जिला पंचायत न्यायालय में सुनवाई के बाद इनके खिलाफ वारंट जारी किया गया और उन्हें एक महीने के लिए जेल भेज दिया गया।

जिन चार सचिवों को जेल भेजा गया है उसमें मान सिंह (बड़खेरा 16), कल्याण सिंह (गोपालपुर), संतोष राय (पठारी कला) और सुभाष राय (पठारी कला) शामिल हैं। इन सभी को जेल भेजने के बाद पैसे वापस करने की बात कही गई है।

सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि यह कार्रवाई पंचायत राज अधिनियम के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से भविष्य में अन्य सचिवों को भी सचेत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जेल भेजे गए सचिव कार्य योजना के अनुरूप काम नहीं कर रहे थे और यह पंचायत में बिना काम किए ही पैसे का आहरण कर लिया था, जिसके लिए इन पंचायत सचिव को नोटिस भी दिया गया था।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles