मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष बने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

भोपाल । आज रविवार को राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की साधारण सभा की आवश्यक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में प्रदेश भर से परिषद के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, युवा प्रभाग, महिला प्रभाग एवं छात्र विभाग के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में ही परिषद के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी को परिषद का अध्यक्ष चुन लिया है।
बैठक में जैसे ही उमंग सिंघार का नाम प्रस्तावित किया गया तालियों और नारों से पूरा हॉल गूंज उठा। गौरतलब है कि उमंग सिंघार मध्यप्रदेश में हमेशा आदिवासियों और किसानों की समस्याओं को लेकर विधानसभा से सड़क तक मुखर रहते हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles