Katni: गरीबों की जमीन का मालिक बना विधायक का पीए, प्लॉट बेचना शुरू कर दिया, fir दर्ज करने की मांग…

योजना क्रमांक-6 की अधिग्रहित 9.30 एकड़ जमीन का खुलासा

कटनी। गरीबों और जरूरतमंदों के लिए आरक्षित सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नगर सुधार न्यास की योजना क्रमांक-6 के लिए विश्राम बाबा क्षेत्र में अधिग्रहित 3.87 हेक्टेयर (लगभग 9.30 एकड़) जमीन में स्लम एरिया के लिए आरक्षित भूमि पर अब विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक के निजी सहायक (पीए) सुरमिंत अजमानी की मिल्कियत बन गई है। इतना ही नहीं, नगर निगम से टैक्स निर्धारण कराने के बाद अजमानी ने इस करोड़ों रुपए की जमीन को टुकड़ों में बेचना भी शुरू कर दिया है। इस गोरखधंधे को लेकर मंगलवार को शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा ने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से मिलकर खरीदार, स्थानीय पटवारी और उप पंजीयक पर एफआइआर की मांग की है।

शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि नगर निगम की इस जमीन को हड़पने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया। इसकी शुरुआत तब हुई जब जेठानंद डोडानी नामक व्यक्ति ने खसरा नंबर 320/1 की किसी अन्य 0.10 हेक्टेयर जमीन का फर्जी विक्रय पत्र आरती शीतलानी के नाम पर 17 जून 2020 को तैयार कर दिया। इस विक्रय पत्र में गलत सीमाएं दर्शाकर सरकारी जमीन को हड़पने की साजिश रची गई। राजस्व रिकॉर्ड में भी स्थानीय पटवारी की मिलीभगत से इस जमीन का नामांतरण करा लिया गया।

नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे का इस मामले में कहना है कि नगर सुधार न्यास की योजना क्रमांक 6 में स्लम एरिया के लिए आरक्षित भूमि का विक्रय होने की शिकायत मिली है। शिकायत की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version