MP: सहायक प्रबंधक के तीसरे लॉकर में भी निकली ज्वेलरी:EOW की जांच में अब तक कुल 20 लाख के जेवर मिले

उज्जैन। EOW उज्जैन ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के घर पर छापा मारा था।वसंत विहार स्थित घर पर छापे में करोड़ों की संपत्ति का पता लगा था। छापे के बाद सोमवार को EOW की टीम ने सुहाने का तीसरा लॉकर खुलवाया। इसमें 10 लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी निकली है। तीन लॉकर से अब तक 20 लाख की ज्वेलरी मिल चुकी है।

EOW एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के पास से 2500 फीट का चार मंजिला मकान, जिस घर में छापा पड़ा वो करीब 1500 स्क्वेअर फीट का मकान सहित उज्जैन के दवा बाजार में दो दुकानें, दो प्लाट, तीन गाड़ी, 8 लाख कैश और बैंक में तीन लॉकर भी मिले थे।

टीम ने सहकारी बैंक की भरतपुरी शाखा के दो लॉकर शनिवार को खुलवाए थे। जिसमें से 10 लाख की ज्वेलरी मिली थी। एक लॉकर की चाबी नहीं होने के चलते सोमवार को खोला गया। तीसरे लॉकर में भी सोने की ज्वेलरी निकली है। जिसकी कीमत भी करीब 10 लाख रुपए बताई गई है। एसपी दिलीप सोनी ने बताया की अभी और दस्तावेजों की जांच बाकी है। संपत्तियों का पूरा एसेस्मेंट किया जा रहा है।

सुहाने के घर में अब तक ये मिला

उज्जैन की बसंत विहार कॉलोनी में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक तीन मंजिला आलीशान भवन ।
बसंत विहार में ही इंदौर-उज्जैन मैन रोड पर 2400 वर्गफीट का चार मंजिला नवनिर्मित व्यवसायिक भवन ।
उज्जैन स्थित क्षिप्रा विहार में 2300 वर्गफीट का एक बेशकीमती प्लाट।
विनय नगर में 650-650 वर्गफीट के 2 प्लाट।
शहर के मध्य दवा बाजार में 600-600 वर्गफीट की 02 दुकानें।
6 9 लाख से अधिक नकद राशि मिली है।
लाखों रुपए के सोने एवं चांदी के आभूषण।
तीन फोर व्हीलर और 3 दो पहिया वाहन ।
तीन बैंक लॉकर जो खोले जाना शेष है।
कई बैंक अकाउंटस में जमा राशि की जानकारी निकाली जा रही है।

Exit mobile version