Saurabh Sharma : पूछताछ में आयकर विभाग भी खाली हाथ…!

भोपाल। आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और लोकायुक्त के बाद आयकर विभाग के अफसरों ने पूछताछ शुरू कर दी है। सोमवार को आयकर विभाग के 6 अफसरों की टीम पहली बार सौरभ से पूछताछ करने केंद्रीय जेल पहुंची।

दोपहर 3:15 बजे शुरू हुई पूछताछ रात करीब 8:15 बजे तक चली। 5 घंटे चली पूछताछ में आयकर अधिकारी दो ही सवाल पूछते रहे। ‘कार में मिला सोना और कैश किसका था’ और ‘कार मेंडोरी के जंगल तक किसने पहुंचाई’।
जेल सूत्रों की माने तो सौरभ लगातार आयकर विभाग की टीम को गुमराह करता रहा। उसने कैश और सोने से भरी कार से किसी भी प्रकार के लेनदेन से साफ इनकार कर दिया। उसने साफ किया कि कार मेरी नहीं है। जिसकी है उससे ही पूछताछ की जाए तो बेहतर होगा। हालांकि चेतन सिंह गौर पहले ही आईटी को दिए बयान में कार में भरा कैश और सोना सौरभ का होने का दावा कर चुका है।
3 मार्च को खत्म होगी न्यायिक हिरासत
सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल दूसरी बार 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजे गए। इसकी अवधि 3 मार्च को खत्म होने वाली है। आयकर विभाग की टीम ने मेंडोरी के जंगल से पिछले साल 19 और 20 दिसंबर की रात इनोवा कार में 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ रुपए कैश जब्त किए थे। इसी संबंध में सौरभ से पूछताछ की जाना है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles