रीवा। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के पास स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग हैं, लेकिन उनके की गृह जिले रीवा में गर्भपात कराने की डील का वीडियो सामने आया है। इसमें शहर के कॉलेज चौराहे के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में गर्भपात कराने की डील हो रही है। वीडियो में नर्सिंग होम कर्मचारी एक व्यक्ति से गर्भपात के लिए 30 से 35 हजार रुपए की मांग करता दिख रहा है।
बाद में सौदा 30 हजार रुपए में तय होता है। कर्मचारी यह भी दावा करता है कि पूरे रीवा में सिर्फ वही और उसकी मैडम ही ये काम करते हैं, इसलिए कीमत इतनी ज्यादा है। सब सिस्टम सेट है, किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा।
सीएमएचओ ने दिए जांच के आदेश
इस पूरे मामले को लेकर सीएमएचओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने कहा कि गर्भपात का ये बड़ा मामला संज्ञान में आया है। मामला बेहद संवेदनशील है, जिसकी बिंदुवार जांच कराई जाएगी। अनियमितता पाए जाने पर नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
नर्सिंग होम प्रबंधन ने किया इनकार
वहीं, नर्सिंग होम प्रबंधन ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। उनका कहना है कि वह कर्मचारी कभी-कभी उनके यहां घूमने आता है। जबकि कर्मचारी का कहना है कि वह कई सालों से वहीं काम कर रहा है।