MP: नीमच में दिनदहाड़े CEO का अपहरण, पुलिस ने घेराबंदी कर छुड़ाया, तहसीलदार समेत 13 पर FIR

नीमच । प्रदेश में दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। पंचायत CEO आकाश धारवे को कुछ लोग जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए हालांकि पुलिस ने नाकाबंदी कर उन्हें छुड़ा लिया। इस मामले में तहसीलदार और 5 पटवारी समेत कुल 13 लोगों पर एफआईआर हुई है। अपहरणकर्ता पंचायत CEO आकाश धारवे को लेकर इंदौर की ओर जा रहे थे। उज्जैन और नीमच पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें रोक लिया।

बताया जा रहा है कि, गुरुवार सुबह नीमच कैंट थाना क्षेत्र में ऑफिसर कॉलोनी से जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे का अपहरण किया गया था। पंचायत सीईओ आकाश धारवे के भाई ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी थी। इसके बाद सादी वर्दी में पुलिस की एक टीम तत्काल रवाना हुई। नागदा पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका और आकाश धारवे को छुड़ाया।

बताया जा रहा है कि, पंचायत सीईओ आकाश धारवे एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे। महिला और उसके परिजनों ने बीती रात आकाश धारवे से बहस की थी। इस मामले में रात को पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया था हालांकि, सुबह पंचायत सीईओ आकाश धारवे का अपहरण कर लिया गया।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में तसीलदार जगदीश सिंह, पटवारी प्रमोद दास, अजय सिंह, अजय उच्छावल, पिंकी सिंह और 8 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस की जांच इस मामले में जारी है। पूछताछ के बाद अधिक डीटेल शेयर की जाएगी।

Exit mobile version