CG: नायब तहसीलदार से करियर शुरू करने वाले को पहली बार आईएएस अवॉर्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों को आईएएस अवार्ड हुआ है। इनमें एक ऐसे अफसर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने नायब तहसीलदार के रूप में अपना करियर शुरु किया था। इनका नाम है वीरेंद्र बहादुर पंचभाई।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई नायब तहसीलदार से प्रमोट होकर राज्य प्रशासनिक सेवा में आए और फिर IAS अफसर बना हो। वीरेंद्र बहादुर पंचभाई दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। अविभाजित मध्य प्रदेश में 1993 में सिलेक्शन नायब तहसीलदार के रूप में हुआ था। इसके बाद वह कई साल तक अभनपुर में नायब तहसीदार और फिर तहसीलदार के रूप में पदस्थ रहे। इसके बाद पंचभाई का 2010 राज्य प्रशासनिक सेवा में सिलेक्शन हो गया। नए पदनाम के साथ वह रायपुर में लंबे समय तक अपर कलेक्टर रहे।

छत्तीसगढ़ के इन अफसरों को हुआ आईएएस अवार्ड
संतोष देवांगन, हीना नेताम, आश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता यादव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, सौमिल चौबे, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई।

इन अफसरों को करना होगा इंतजार

दिल्ली में हुई कल डीपीसी में छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया, तीर्थराज अग्रवाल और आरती वासनिक के खिलाफ अनियमितता के गंभीर मामले होने की वजह से उनके नामों पर विचार नहीं किया।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles