भोपाल। विदिशा में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो से पहले होर्डिंग्स को लेकर विवाद हो गया। होर्डिंग में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम डॉ. यादव की फोटो लगी थी, लेकिन इनमें शिवराज कहीं नजर नहीं आए।बताया जा रहा है कि ये होर्डिंग्स यादव महासभा के अध्यक्ष जगदीश पवार और उनके बेटे आकाश यादव ने लगाए थे। जगदीश यादव का आरोप है कि पुलिस ने होर्डिंग लगाने से रोका और इसे फाड़ दिया। साथ ही मुझे और मेरे बेटे को घंटों हिरासत में लिया।
जगदीश यादव ने कहा कि उन्होंने केवल प्रधानमंत्री और सीएम के होर्डिंग लगाए थे, किसी अन्य नेता की तस्वीर नहीं लगाई थी। इसी कारण उन्हें परेशान किया गया। पुलिस ने होर्डिंग फाड़ दिए। समर्थकों के साथ मारपीट की। सीएम के कार्यक्रम में अड़चन डाली जा रही है। वो चाहते है कि कैसे भी सीएम यादव का कार्यक्रम फीका पड़े, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री की धाक बढ़ सके।
यादव के बेटे ने कहा-पुलिस ने बेइज्जत किया
महासभा के अध्यक्ष के बेटे आकाश ने बताया कि मैं अहमदपुर चौराहे पर मंच के पास में था। अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वागत की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान पुलिसकर्मी आए और मंच पर लगे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के होर्डिंग्स फाड़ दिया। पुलिस हमें पकड़कर रोड शो वाले रास्ते से बेइज्जत करते हुए सिविल लाइन थाने लेकर गई।
दो दिन से पुलिस धमका रही
जगदीश यादव ने बताया कि मैंने अपने लड़के को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी थी। दो दिन से पुलिस हमें डरा रही धमका रही है कि पीएम और सीएम के फोटो मत लगाओ। प्रधानमंत्री का फोटो लगाना राष्ट्र द्रोह है क्या?
पुलिस ने कहा- बिना अनुमति लगाया था मंच
इस मामले में पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया कि आकाश यादव पर सिविल लाइन थाना और बासौदा कोतवाली में हत्या और हत्या के प्रयास के 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस को 14 जनवरी को सूचना मिली थी कि आकाश यादव अहमदपुर चौराहे पर स्वागत के लिए एक विशाल मंच बनवा रहा है। इस पर वह खुद के नाम के पोस्टर लगवा रहा है।
सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम से हटकर मुख्यमंत्री को चौराहे पर रोक कर स्वागत के लिए मंच पर लगाने की योजना बना रहा है। इस पर आकाश यादव को परमिशन लेकर मंच लगाने की समझाइश दी गई थी। लेकिन वह बिना परमिशन यह कार्यक्रम कर रहा था।
आज जब उसको रोका गया तो वह भड़क गया और अपने साथियों के साथ हंगामा और झगड़ा करने लगा। इसके बाद मौके पर शांति व्यवस्था भंग करने से रोकने के लिए आकाश यादव, नरेश यादव, रविंद्र दांगी और आकाश पांडे को धारा 170 बीएनएमएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया था।