MP : नर्सिंग काउंसिल की पूर्व रजिस्ट्रार अनीता चांद का निलंबन रोकने से हाईकोर्ट का इनकार

भोपाल। नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर पद पर रहते हुए फर्जी मेडिकल कॉलेज को मान्यता देने के मामले में अनीता चांद को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। हालांकि, कोर्ट ने अनीता चांद को अपना रिप्रेजेंटेशन अपीलेंट अथॉरिटी को देने के लिए कहा है।
हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में नर्सिंग मामले में घोटाले की जांच CBI द्वारा की जा रही है। जांच में पता चला है कि नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ अनीता चांद ने ही कई तरह की अनियमितताएं की है। उन्होंने अपने पद दुरपयोग करते हुए साल 2022-23 में उन नर्सिंग कॉलेजों के छात्रों के नामांकन के लिए पोर्टल खोला जिन कॉलेजों में CBI जांच में छात्रों का होना नहीं पाया गया है। साल 2021-22 में जिन कॉलेजों की मान्यता समाप्त की जा चुकी थी। कॉलेजों के छात्रों के तीन वर्ष बाद नामांकन कराए गए। इसके अलावा चांद पर यह भी आरोप है कि उन्होंने नर्सिंग घोटाले में भोपाल के आरकेएस नर्सिंग कॉलेज के अनसूटेबल होने के बावजूद उसे निरीक्षण में सूटेबल बताते हुए फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट काउंसिल को सौंपी गई थी। उसके बावजूद उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के स्थान पर उन्हें रजिस्ट्रार बनाया गया था।
