पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी को सहरिया विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया

भोपाल। राज्य शासन ने सीताराम आदिवासी, पूर्व विधायक विजयपुर, निवासी ग्राम करकधा, तहसील कराहल जिला श्योपुर को मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया  है।

ये नियुक्ति विजयपुर विधानसभा उप   चुनाव को देखते हुए की गई है। असल में सीताराम आदिवासी विजयपुर से बीजेपी से टिकट के दावेदार थे, लेकिन वन मंत्री रामनिवास रावत के बीजेपी में आने बाद उनकी संभावना  पूरी तरह खत्म हो गई। रावत को कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में  शामिल होने वो साथ ही मंत्री बना दिया गया। अब रावत को bip ke टिकट पर उप चुनाव लडना है। और सीताराम यहां से ताल ठोक रहे हैं। उनके कांग्रेस से टिकट लेने की संभावना भी व्यक्त की जा रही थी। इसलिए उन्हें उपकृत किया गया है।

सरकार ने सीताराम आदिवासी को राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया है। यह दर्जा मिलते ही सीताराम ने ऐलान कर दिया कि वे विजयपुर से चुनाव लड़ने के बिल्कुल इच्छुक नहीं हैं। आपको बता दें कि मंगलवार सुबह विजयपुर के पूर्व भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलने के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंच थे।

Exit mobile version