पूर्व IAS अधिकारी गोपाल डांड बने CM के OSD, सिंहस्थ संबंधी कार्य देखेंगे
भोपाल। प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी गोपाल चंद्र डांड (2008 बैच) को मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया है। वे सिवनी, खरगोन तथा रतलाम के कलेक्टर रह चुके हैं।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के ओएसडी के रूप में गोपाल आगामी सिंहस्थ से जुड़े कार्यों को उज्जैन में देखेंगे। वे उज्जैन में सिंहस्थ के दौरान एडिशनल कलेक्टर के रूप में पदस्थ रह चुके हैं। वे रीवा के संभागीय कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुए।