MP: बुधनी में टिकट की घोषणा से पहले हीभार्गव का प्रचार रथ तैयार, पीसीसी चीफ ने पूछा- बीजेपी को चला कौन रहा है?

भोपाल। बुधनी उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान होने से पहले ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव के प्रचार रथ की एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें उन्हें बुधनी विधानसभा से उम्मीदवार बताया है। हालांकि वायरल पोस्टर में भार्गव की तस्वीर की जगह अभी खाली छोड़ी गई है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भार्गव को उम्मीदवार बताए जाने वाली फोटो X पर शेयर कर लिखा-
जनता जानना चाह रही है कि इन दिनों कुलीनों के ‘कथित’ कुनबे का किंग कौन है? क्योंकि, बीजेपी की केंद्रीय या प्रदेश चुनाव कमेटी ने अभी तक तो किसी प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा नहीं की, लेकिन शिवराज जी ने रमाकांत भार्गव को बुधनी से प्रत्याशी घोषित कर दिया। बुधनी से उठे इस बवाल पर एमपी बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को बयान तो जरूर देना चाहिए! पता तो चले मध्य प्रदेश में भाजपा को चला कौन रहा है?

विदिशा से भार्गव का टिकट कटा था

2023 में हुए चुनाव में शिवराज सिंह बुधनी से विधायक चुने गए थे। जिसके बाद लोकसभा चुनाव में विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव की जगह शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया था। विदिशा से सांसद बनने के बाद शिवराज ने बुधनी सीट से इस्तीफा दिया था।

भार्गव के नाम पर रथ की फोटो वायरल
उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आया है, जिसमें बीजेपी के प्रचार रथ पर विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम है। इस फोटो के सामने आने के बाद क्षेत्र के लोग मान रहे है कि रमाकांत भार्गव बीजेपी ओर से प्रत्याशी होंगे। हालांकि, बीजेपी के किसी भी नेता ने अब तक इस संबंध में कुछ भी पुष्टि नहीं की है।

MP: बुधनी में टिकट की घोषणा से पहले हीभार्गव का प्रचार रथ तैयार, पीसीसी चीफ ने पूछा- बीजेपी को चला कौन रहा है? 6
Exit mobile version