Election: बजरंग बहादुर प्रभारी डिप्टी कलेक्टर संघ के अध्यक्ष बने, कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ के चुनाव में धर्मेन्द्र चौहान को  अध्यक्ष का ताज

भोपाल।  RCVP नरोन्हा प्रशासन अकादमी में मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सेवा संघ के चुनाव हुए। नायब तहसीलदार और तहसीलदारों के इस संगठन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनावी मुकाबले में इंदौर में पदस्थ तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष निर्वाचित हुए। धर्मेन्द्र सिंह 219 वोट से शेखर चौधरी को चुनाव हराकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं नवीन चंद कुंभकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए। बजरंग बहादुर सिंह प्रभारी डिप्टी कलेक्टर संघ के अध्यक्ष बनाए गए हैं।

मप्र कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सेवा संघ का प्रांतीय महा सम्मेलन के साथ ही संघ का चुनाव भी हुआ। इसमें प्रदेश भर के नायब तहसीलदार, तहसीलदार और प्रभारी डिप्टी कलेक्टर शामिल हुए। अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में घमासान मचा रहा। अध्यक्ष के लिए 7 और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म दाखिल किए। लेकिन, बाद में अध्यक्ष पद के 5 और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के 6 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए थे।

अध्यक्ष के लिए 7 उम्मीदवार – डॉ.धर्मेंद्र सिंह चौहान, अमित सिंह, अनिल पटेल, शेखर चौधरी, योगिता वाजपेई,प्रदीप तिवारी, गौरीशंकर बैरवा, मनीष श्रीवास्तव, ने नामांकन दाखिल किए। नाम वापसी के बाद धर्मेन्द्र सिंह चौहान और शेखर चौधरी के बीच मुकाबला हुआ। शाम 5 बजे के बाद शुरु हुए मतदान के परिणाम शाम 7 बजे जारी हुए। इसमें धर्मेन्द्र सिंह चौहान को 347 और शेखर चौधरी को 128 वोट मिले, एक वोट रिजेक्ट हो गया।

महा सम्मेलन के दौरान प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि जो साथी तहसीलदार से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के पद का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। उन सभी ने यह निर्णय किया है कि हम इस निर्वाचन में मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे। प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मतदान में भाग नहीं लेंगे।

Exit mobile version