MP: भोपाल में ED की कार्रवाई, PWD के इंजीनियर की 2.5 करोड़ की संपत्ति जब्त

Bhopal. प्रवर्तन निदेशालय (ED) भोपाल (Bhopal) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए PWD के इंजीनियर दीपक असाई की चल-अचल संपत्तियां जब्त कर ली हैं. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है.ED ने 1.05 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से अटैच किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

ED की जांच में सामने आया कि दीपक असाई लोक निर्माण विभाग (PWD), भोपाल में अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer) और प्रभारी मुख्य अभियंता (In-charge Chief Engineer) के रूप में कार्यरत थे. उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और जांच एजेंसियों को संदेह है कि उन्होंने अपनी सरकारी पोस्ट का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित की. जिसके तहत ईडी ने ये कार्रवाई की है.

दीपक असाई के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें थीं, जिसके बाद उनकी संपत्तियों की जांच शुरू हुई. जांच में उनकी घोषित आय और संपत्ति में भारी अंतर पाया गया, जिसके बाद ED ने कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को जब्त कर लिया.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles