MP: मेडिको लीगल संस्थान की संचालक नीलम श्रीवास्तव निलंबित, शशिकांत शुक्ला को प्रभार सौंपा
भोपाल। राज्य शासन ने डॉ. नीलम श्रीवास्तव, प्रभारी संचालक, मेडिकोलीगल संस्थान, भोपाल को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर शशिकांत शुक्ला, निदेशक, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रायेगशाला को प्रभारी संचालक, मेडिकोलीगल संस्थान, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
उन्हें एक हाइकोर्ट के मामले में नियम एवं प्रक्रियाओं का पालन न करने, सेवानिवृत्ति उपरांत देयताओं में से नियम विरूद्ध मनमानी वसूली करने शासन के निर्देशों/आदेशों की अवहेलना करने तथा अनुशासनहीनता बरतने के फलस्वरूप म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) के अंतर्गत निलंबित किया गया है।