MP: टीकमगढ़ में प्रतिबंध के बाद भी अवैध उत्खनन जारी, दर्जनों ट्रैक्टर नदी से खुले आम निकाल रहे रेत
टीकमगढ़। जिले में वर्षा काल के दौरान रेत के खनन पर प्रतिबंध चल रहा है। बावजूद इसके नदी नालों से चोरी छुपे रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। मंगलवार को जतारा थाना क्षेत्र के हृदय नगर गांव में उर नदी से रेत के उत्खनन का मामला सामने आया है। दर्जनों ट्रैक्टरों से नदी से रेत निकल जा रही है, लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी पूरे मामले से अनजान बन रहे हैं।
दरअसल, जिले में पिछले एक साल से रेत खनन का ठेका नहीं हुआ है। ज्यादातर इलाकों में अवैध तरीके से खनन कर रेत बेची जा रही है। वर्षा काल के दौरान हर साल खनिज विभाग की ओर से नदी नालों से रेत के खनन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इस बार भी प्रतिबंध लागू है। इसके बाद भी जिले के कई स्थानों पर नदी नालों से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन जारी है।
आज जतारा थाना क्षेत्र के हृदय नगर गांव से निकली उर नदी पर दर्जनों ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन करते नजर आए। उत्खनन करने वाले लोग आसपास के ग्रामीण इलाकों के बताए जा रहे हैं। खुलेआम दर्जनों ट्रैक्टरों से रेत का खनन चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस पूरे मामले से अनजान बन रहे हैं। खनिज विभाग के अलावा पुलिस के अधिकारी भी अवैध उत्खनन को रोकने के लिए कोई कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं।
खनिज विभाग ने बताई बल की कमी
इस मामले में खनिज अधिकारी प्रशांत तिवारी का कहना है कि विभाग के पास बल की कमी है। जिले में कई स्थानों पर रेत का अवैध तरीके से उत्खनन चल रहा है। जानकारी लगने पर संबंधित तहसीलदार, एसडीएम और थाना प्रभारी से बल उपलब्ध कराने की मांग की गई है। हृदय नगर गांव में आज ही पुलिस बल के साथ कार्रवाई की जाएगी।