MP:147 उप वन क्षेत्रपालों को वन क्षेत्रपाल और रेंजर का प्रभार सौंपा
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग ने वन क्षेत्रपाल के उच्चतर पद का “कार्यवाहक प्रभार” देते हुए उप वनक्षेत्रपालों को आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से प्रभारी वनक्षेत्रपाल/वन परिक्षेत्र अधिकारी (कॉलम क्र.4) के पद पर तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया गया है।
जारी सूची इस प्रकार है