MP: VIP लॉन्ज, स्नैक्स डिनर की मांग… RKMP स्टेशन पर लग्जरी फील के चक्कर में पकड़ाया फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट निरीक्षक दल की सतर्कता से बड़ी सफलता मिली है। टीम ने फर्जी रेलवे बोर्ड विजिलेंस इंस्पेक्टर को रंगेहाथों पकड़ है। गिरफ्तार व्यक्ति खुद को रेलवे बोर्ड का निरीक्षक बताकर VIP सुविधाओं का लाभ उठाने की कोशिश कर रहा था। टिकट निरीक्षक दल की चौकस नजरों और सूझबूझ से उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया।

यह व्यक्ति सीधे मुख्य टिकट निरीक्षण कार्यालय पहुंचा और दावा किया कि वह रेलवे बोर्ड का विजिलेंस इंस्पेक्टर है। उसने कहा कि उसे ट्रेन संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद में एक सीक्रेट ऑपरेशन के लिए जाना है, तब तक उसके लिए VIP लॉन्ज खोला जाए। VIP लॉन्ज में ठहरने के बाद, इस व्यक्ति ने सुविधाओं जैसे चाय, नाश्ता और भोजन की मांग की।

मुख्य टिकट निरीक्षक अनिरुद्ध सोनी और टिकट निरीक्षक सूर्य प्रकाश शर्मा को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ। उन्होंने उनसे मोबाइल नम्बर मांगा तो उन्होंने सीक्रेट टूर का हवाला देकर मोबाइल देने से मना किया। उन्होंने उसका नाम पूछा, चुपके से उसकी तस्वीर ली।

इसके बाद रेलवे बोर्ड सतर्कता विभाग और रेलवे केंद्रीय टिकट निरीक्षण टीम से इस व्यक्ति की सत्यता की पुष्टि के लिए संपर्क किया। दोनों जगह से पुष्टि हो गई कि यह व्यक्ति सतर्कता विभाग का हिस्सा नहीं है। राज खुलते ही फर्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर के पसीने छूटने लगे थे। एसी लॉन्ज में वह बार-बार रूम से चेहरा ढकता तो कभी पसीना पोछता।

तत्काल रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ की टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान अरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रवि मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles