MP PSC 2022: डिप्टी कलेक्टर में देवास की दीपिका पाटीदार टॉप, नर्मदापुरम के आदित्य की दूसरी रैंक; टॉप टेन में 6 लड़कियां
इन्दौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। देवास की दीपिका पाटीदार ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं टॉप टेन में 6 लड़कियों ने जगह बनाई है। रैंकिंग में दीपिका के बाद आदित्य नारायण तिवारी, सुरभि जैन, महिमा चौधरी, धर्मप्रकाश मिश्रा, शानू चौधरी, स्वाति सिंह, उमेश अवस्थी, कविता देवी यादव और प्रत्यूष श्रीवास्तव का स्थान है।
दीपिका के पिता गोपाल पाटीदार गढ़ खजूरिया के पंचायत सचिव हैं। माता सुमनबाई पाटीदार गृहिणी हैं।दीपिका के पिता गोपाल पाटीदार ने बताया परिवार ने कभी बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं किया। उसे हमेशा अपने बेटे की तरह ही माना, जो वह करना चाहती थी, उसमें पूरा सहयोग दिया। दीपिका ने दो साल तक दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी। इसके बाद 2018-19 में इंदौर आ गई।वहीं पर छात्रावास में रहकर तैयारी कर रही थी। दीपिका ने बीएससी व एमए की पढ़ाई इंदौर से की है। एक दिन पहले ही दीपिका ने पिता से बात की थी तो कहा था जल्द ही परिणाम आने की संभावना है। दीपिका 2018 से परीक्षा दे रही थीं। अब सफलता मिली।
भोपाल की रमशा का डीएसपी पद पर सिलेक्शन
भोपाल की रमशा अंसारी ने एक्सीलेंस कॉलेज से बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स से ग्रेजुएशन किया है। रमशा अंसारी अब डीएसपी बनने जा रही हैं। रमशा ने एमपीपीएससी के इस एग्जाम में 878 अंक हासिल किए हैं। इनके पिता मोहम्मद अंसारी कृषि विभाग में यूडीसी, मां संजीदा अंसारी हाउस वाइफ हैं। तीसरी बार में उन्हें यह सफलता मिली है।
भोपाल में सब्जी वाले का बेटा बना असिस्टेंट डायरेक्टर
आशीष सिंह चौहान ने 841 अंक हासिल कर शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद हासिल किया है। आशीष ने बताया कि, मैं इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार वालों के साथ गुरुओं को देना चाहूंगा। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, मैंने बैरागढ़ के शासकीय स्कूल से पढ़ाई की है।