CG: राज्यपाल के पूर्व सचिव आईएएस अमृत खलको के यहां पहुंची सीबीआई, जांच जारी


रायपुर। सीजीपीएससी भर्ती घोटाला मामले में सीबीआईटीम ने बुधवार सुबह से रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग, भिलाई, धमतरी समेत कई शहरों में छापेमारी की है। सीबीआई ने आज सुबह राज्यपाल के पूर्व सचिव आईएएस अमृत खलको, पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास समेत कई स्थानों पर दबिश दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य पाल के पूर्व सचिव आईएस अमृत खलको के भिलाई स्थित तालपुरी कालोनी में सीबीआई की टीम पहुंची। बता दें कि क्कस्ष्ट घोटाले मामले में सीबीआई जांच शुरू होने के बाद राज्यपाल के सचिव पद से अमृत खलको को हटा दिया गया था।

Exit mobile version