GST: इंदौर में सेंट्रल जीएसटी सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर और ऑफिस पर भी छापा

इंदौर। इंदौर में सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट केपी राजन रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैं। सीबीआई ने उन्हें 15 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा है। सीबीआई ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इसकी जानकारी दी है। उन पर जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट अन ब्लॉक करने के बदले शिकायतकर्ता से घूस मांगने का आरोप है।

रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। टीम ने यहां कई दस्तावेज की जांच की। बता दें कि कार्रवाई के लिए सीबीआई के 8 अधिकारियों की टीम इंदौर पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक इंदौर के राऊ निवासी सीताराम चौधरी ने बुधवार को भोपाल सीबीआई को शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सुपरिटेडेंट ने जीएसटी की रुकी हुई इनपुट टैक्स क्रेडिट रिलीज जारी करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। सीताराम चौधरी की पत्नी भारती चौधरी के नाम पर प्लास्टिक और मशीनरी फर्म है।

सीबीआई ने पुख्ता जानकारी हाथ लगने के बाद यह कार्रवाई की है। केपी राजन की अन्य मामलों में भी शिकायतें हैं। उनकी भी जांच की जा रही है। राजन प्रमोटी अधिकारी हैं। बीते काफी समय से उनके खिलाफ बिना रिश्वत के काम नहीं करने की शिकायतें भी विभाग के अधिकारियों को मिल रही थीं।

2011 में सीजीएसटी में हुई थी पोस्टिंग
केपी राजन मूलत: कुड्डालोर (तमिलनाडु) के रहने वाले हैं। 2011 में सीजीएसटी डिपार्टमेंट में उनकी पोस्टिंग हुई थी। वे काफी समय से इंदौर में पदस्थ हैं। ताजा मामले में शिकायत मिलने के बाद 24 घंटे में ही सीबीआई भोपाल के आठ अधिकारियों की टीम इंदौर पहुंची। एजेंसी जब्त दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। राजन से जुड़े लोग भी जांच के घेरे में आ सकते हैं।

Exit mobile version