MP : डाक विभाग में करोड़ों का गबन कर फरार हुए डाकिया, CBI ने दर्ज की FIR
![MP : डाक विभाग में करोड़ों का गबन कर फरार हुए डाकिया, CBI ने दर्ज की FIR 1 Screenshot 20250211 172047.Chrome28129](https://www.vishleshan.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250211-172047.Chrome28129-780x470.png)
भोपाल। मध्य प्रदेश में डाक विभाग में गबन का मामला सामने आया है। सीबीआई ने शिकायत के आधार पर दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इन कर्मचारियों ने महीने भर के अंतर दो करोड़ रुपये खुद के अकाउंट में जमा कर लिए थे। फिलहाल दोनों कर्मचारी फरार है। एजेंसियां आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला चंबल संभाग का है। जानकारी के मुताबिक, खजांची और डाकपाल के पद पर पदस्थ प्रमोद सिंह भदौरिया और सोनू कुमार मीणा ने महीनेभर के अंदर दो करोड़ 12 लाख रुपये खुद के अकाउंट में जमा करा लिया। इसके बाद फरार हो गए। मामला सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया।
इस मामले के मुख्य दोषी कार्यवाहक पोस्टमास्टर प्रमोद भदौरिया और सोनी कुमार मीणा को 1 फरवरी 2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं सीबीआई ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनू कुमार मीणा, डाक सहायक एवं कार्यवाहक खजांची भिंड प्रधान डाकघर वर्तमान में फरार है और उनका मोबाइल नंबर पर भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। फिलहाल CBI आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।
![MP : डाक विभाग में करोड़ों का गबन कर फरार हुए डाकिया, CBI ने दर्ज की FIR 2 screenshot 20250211 1720123400520346716858995](https://www.vishleshan.co.in/wp-content/uploads/2025/02/screenshot_20250211-1720123400520346716858995-1024x721.jpg)