भोपाल। 24 और 25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं और समिट के सुचारू संचालन को लेकर राज्य शासन ने हाईलेवल कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ मंत्री, सांसद, विधायक और मुख्य सचिव के साथ अन्य आईएएस अफसरों की टीम शामिल की गई है। यह कमेटी देश विदेश से आने वाले निवेशकों के भोपाल आने जाने, रुकने, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और प्रतिनिधियों के काम काज की रिपोर्ट लेगी और समय समय पर आवश्यक निर्देश देगी।
शासन द्वारा बनाई गई कमेटी में सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम, तीन मंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद, जिला पंचायत भोपाल की अध्यक्ष, भोपाल सांसद, एक विधायक, मुख्य सचिव तथा चार अन्य आईएएस अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह कमेटी व्यवस्थाओं से संबंधित हर काम की रिपोर्ट लेने और उस पर एक्शन कराने का काम करेगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस कमेटी को बनाए जाने के सीएम मोहन यादव के निर्णय के बाद राज्य शासन ने कमेटी गठन के आदेश जारी किए हैं।
औद्योगिक भ्रमण और पर्यटन स्थलों का आकर्षण बनाएगा समिट को खास
भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 राज्य की मेहमान नवाजी, सांस्कृतिक विरासत और औद्योगिक क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर बनने जा रही है। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिये भव्य स्वागत, उनके ठहरने की उच्च स्तरीय व्यवस्था, पारंपरिक और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों की उपलब्धता, औद्योगिक भ्रमण और पर्यटन स्थलों का आकर्षण इस समिट को खास बनायेगा। पहली बार मेहमानों के लिए मॉडर्न लग्जरी टेंट्स की विशेष पहल की जा रही है। जिससे निवेशक प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मध्यप्रदेश की समृद्ध आतिथ्य परंपरा का अनुभव कर सकें। यह कमेटी इन सब कामों की रिपोर्ट लेगी।
राजधानी में ताज लेक फ्रंट, कोर्टयार्ड बाय मेरियट और रेडिसन सहित अन्य प्रतिष्ठित होटलों में मेहमानों के लिये उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। भोपाल की प्राकृतिक सुन्दरता के बीच मेहमानों को 5 सितारा सुविधाओं का अनुभव कराने के लिये 100 से अधिक मॉडर्न लग्जरी टेंट्स तैयार किए जा रहे हैं। मेहमानों को भोपाल और आस-पास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने की विशेष योजना बनाई गई है।
मेहमानों को भोपाल की रमणीय झीलों, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर वन विहार और राज्य की जीवंत जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले ट्राइबल म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा। मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास से रूबरू कराने के लिये मंडीदीप और पीथमपुर जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा भी कराया जाएगा, जहां वे राज्य की औद्योगिक क्षमताओं और निवेश के अवसरों से अवगत होंगे।
पारंपरिक और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों का मिलेगा स्वाद
मेहमानों के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से चुने गये पारंपरिक व्यंजन मेन्यू में शामिल किये गए हैं। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कॉन्टीनेन्टल, चाइनीज और मेडिटरेनियन व्यंजनों की भी विशेष व्यवस्था की गई है। विश्व प्रसिद्ध शेफस् की टीम इन व्यंजनों की तैयारियों में जुटी है।