BJP : टीकमगढ़ में सरोज राजपूत को बनाया जिला अध्यक्ष; अब तक 57 जिलों में घोषणा
भोपाल। प्रदेश में बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की 6वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें टीकमगढ़ से सरोज राजपूत को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा कुछ देर में बाकी बचे 5 जिलों के लिए भी अध्यक्षों की घोषणा कर सकती है।
भाजपा 6 बार में अब तक 57 संगठनात्मक जिलों के लिए जिला अध्यक्ष घोषित कर चुकी है। अब तक इंदौर के लिए घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि भाजपा 62 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर रही है। अभी इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और निवाड़ी जिलों में अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है।
इन 5 जिलों में जिला अध्यक्षों की घोषणा बाकी
इंदौर नगर
इंदौर ग्रामीण
नरसिंहपुर
निवाड़ी
छिंदवाड़ा
मंत्री खटीक नहीं महामंत्री खटीक की चली
टीकमगढ़ में जिला अध्यक्ष को लेकर चल रही जद्दोजहद पर विराम लग गया है। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक टीकमगढ़ में विवेक चतुर्वेदी को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए अड़े हुए थे, वहीं जतारा विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक सरोज राजपूत को अध्यक्ष बनवाने के लिए ताकत लगा रहे थे। दोनों दिग्गज खटीक नेताओं में चल रही जंग में भाजपा के महामंत्री हरिशंकर खटीक को कामयाबी हासिल हुई है। वह अपनी करीबी सरोज राजपूत को जिला अध्यक्ष बनवाने में कामयाब रहे हैं।