MP BJP: सदस्यता अभियान को लेकर बड़ी बैठक
देश में तीसरे स्थान पर मप्र, पुअर परफार्मेंंस वाले जिलों को हिदायत

भोपाल। भाजपा के सदस्यता अभियान में एमपी भाजपा देश में तीसरे स्थान पर पर है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उधर एक करोड़ सदस्य बना चुके मध्यप्रदेश बीजेपी में दूसरे फेज की सदस्यता को लेकर भाजपा जिलाध्यक्षों, सदस्यता अभियान प्रभारियों और जिला प्रभारियों की बैठक चल रही है। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और सभी जिला अध्यक्ष, सदस्यता संयोजक और जिला प्रभारी मौजूद हैं। बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर कमजोर परफॉर्मेंस वाले जिलों के अध्यक्षों, प्रभारियों को हिदायत देने और अच्छा काम करने वाले जिलों को प्रोत्साहित करने का काम भी किया जाएगा।
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जारी बैठक में विधानसभावार सदस्यता की रिपोर्ट पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के दौरान सदस्यता अभियान पर काम करने और दूसरे फेज के सदस्यता अभियान को लेकर भी पार्टी के दिग्गज जिलाध्यक्षों के समक्ष रणनीति का खुलासा करेंगे। इसके साथ ही पार्टी इस बात पर भी चर्चा करेगी कि जिन बूथों और विधानसभा सीटों पर बीजेपी हारती रही है, वहां बीजेपी के लोगों को अधिकतम सदस्य बनाने के पार्टी के फैसले का रिजल्ट कैसा रहा है? इसे और तेज करने को कहा जाएगा।
सदस्यता अभियान में देश में तीसरे नम्बर पर बीजेपी, संतोष ने दी बधाई
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर एमपी को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जैसे ही भाजपा सदस्यता 2024 अभियान दूसरे चरण में प्रवेश कर गया। बीजेपी असम लक्ष्य का 85 प्रतिशत नामांकन कराने के साथ सबसे आगे है, इसके बाद हिमाचल प्रदेश 75प्रतिशत, एमपी 70प्रतिशत, गुजरात 70प्रतिशत, यूपी 65प्रतिशत, उत्तराखंड 65प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश 65प्रतिशत और त्रिपुरा लक्ष्य का 60प्रतिशत नामांकन के साथ आगे है। सभी राज्य टीमों को बधाई। इस ट्वीट पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रीट्वीट कर लिखा कि मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन। हम लक्ष्य की ओर तीव्र गति से बढ़ रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके संकल्प एवं अथक परिश्रम से हम शीघ्र अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles