भोपाल। इंदौर की तर्ज पर अब भोपाल को भी भिखारी मुक्त बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही इसके लिए अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस पहल के तहत अब सड़कों पर भीख मांगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भोपाल कलेक्टर ने इसको लेकर आधिकारिक आदेश जारी किया किया है,अब भीख मांगने और देने दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है आदेशानुसार भिखारियों को भीख देने वालों पर भी FIR दर्ज की जाएगी।
भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले इस अभियान को तेज कर दिया गया है। प्रशासन का मानना है कि इस बड़े आयोजन के दौरान शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखाने के लिए ये कदम बेहद जरूरी है।
भिखारियों के लिए रैन बसेरों का इंतजाम
भोपाल कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ भीख मांगने पर रोक लगाना नहीं है, बल्कि भिखारियों के पुनर्वास की दिशा में भी काम किया जाएगा। इसके तहत सड़कों पर रहने वाले भिखारियों को सुरक्षित रूप से रैन बसेरों में शिफ्ट किया जाएगा, जहां उन्हें रहने, खाने और पुनर्वास की सुविधा मिलेगी।
भीख देने पर होगी कार्रवाई
राजधानी को भिखारी बनाने के लिए प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा। सड़कों पर भीख मांगते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। न सिर्फ भिखारियों पर बल्कि भीख देते हुए पाए जाने पर भी करवाई की जाएगी। इसके लिए SDM और तहसीलदार अपनी-अपनी टीम के साथ चौराहों पर जांच करेंगें।