Bhopal: बच्ची से रेप मामले में स्कूल सील, मान्यता रद्द होगी

भोपाल । राजधानी में तीन साल की बच्ची से रेप के मामले में विरोध प्रदर्शन के बीच स्कूल को सील कर दिया गया। टीटी नगर एसडीएम ने मान्यता रद्द करने की बात भी कही है। स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है।

बता दें, कमला नगर स्थित स्कूल में बच्ची के साथ रेप का मामला बुधवार को सामने आया था। आरोपी स्कूल का आईटी टीचर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने एसआईटी का गठन किया है।

बच्ची से रेप मामले में स्कूल सील, मान्यता रद्द होगी:भोपाल में टीचर ने तीन साल की मासूम से की थी ज्यादती; प्रदर्शन के बीच बड़ी कार्रवाई

भोपाल5 घंटे पहले
स्कूल के सामने के करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन चला। मान्यता रद्द करने के आश्वासन के बाद लोग माने। – Dainik Bhaskar
स्कूल के सामने के करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन चला। मान्यता रद्द करने के आश्वासन के बाद लोग माने।
भोपाल में तीन साल की बच्ची से रेप के मामले में विरोध प्रदर्शन के बीच स्कूल को सील कर दिया गया। टीटी नगर एसडीएम ने मान्यता रद्द करने की बात भी कही है। स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है।


टीटी नगर एसीपी चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि हिंदू संगठनों की जैसी भावनाएं थीं, उसी के अनुरूप कार्रवाई की गई है। स्कूल को सील करने की कार्रवाई की गई है। मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शन करने वालों में एबीवीपी, करणी सेना, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता, नूतन कॉलेज समेत कुछ प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल हैं। उनकी मांग है कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए। साथ ही रेप के आरोपी टीचर कासिम रेहान (33) को फांसी की सजा दी जाए।

बता दें, कमला नगर स्थित स्कूल में बच्ची के साथ रेप का मामला बुधवार को सामने आया था। आरोपी स्कूल का आईटी टीचर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने एसआईटी का गठन किया है।

आरोपी टीचर कासिम रेहान भोपाल के बुलेट राइडिंग ग्रुप का एक्टिव मेंबर है।
आरोपी टीचर कासिम रेहान भोपाल के बुलेट राइडिंग ग्रुप का एक्टिव मेंबर है।
एसडीएम ने कहा- मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव बना रहे
टीटी नगर एसडीएम डॉ. अर्चना रावत शर्मा ने स्कूल के अंदर से अनाउंस किया कि स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर प्रस्ताव बना रहे हैं। डॉ. रावत ने धरना दे रहे लोगों को नियम भी समझाया कि यह प्रस्ताव कमेटी में जाएगी। फिर मान्यता रद्द करने की कार्रवाई होगी, इसलिए धरना प्रदर्शन खत्म कर दें।

एसडीएम ने बताया कि 4 सदस्यीय जांच समिति 3 दिन में जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी। प्रशासन ने स्कूल में छात्र – छात्राओं के सुरक्षा इंतजाम के पॉइंट पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच समिति ने दिए गए निर्देशों के तहत स्कूल की जांच शुरू कर दी है।

बच्ची ने मां को बताया था अंकल बेड टच करते हैं
आरोपी कासिम ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है। वह कई दिन से यौन शोषण कर रहा था। घर पर बच्ची की कॉन्स्टेबल मां ने खरोंच देखी तो मामला खुला। बाल कल्याण समिति ने बच्ची की मां के बयान दर्ज किए हैं।

बच्ची की मां ने बताया- रोज की तरह 3 साल की बेटी 13 सितंबर को स्कूल से आई। रात करीब 11 बजे मैंने देखा तो कि उसके प्राइवेट पार्ट में खरोंच के निशान हैं। पहले मुझे लगा कि खुद से हुआ होगा, लेकिन बाद में खरोंच बढ़ी तो बेटी से पूछा- ‘बेटा कोई आपको बेड टच करता है क्या?’ बेटी कुछ ज्यादा नहीं बता पाई पर इतना कहा कि स्कूल के एक अंकल वॉशरूम में बेड टच करते हैं। मैं बेटी को लेकर थाने पहुंची। मेडिकल में पता चला कि बेटी से छेड़छाड़ की गई है। बेटी को लेकर स्कूल पहुंचे तो उसने आईटी एक्सपर्ट टीचर को पहचान लिया। इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने काउंसिलिंग की। तब पूरा मामला खुला।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles