BHOPAL: ईडी की कार्रवाई, पीपुल्स ग्रुप की 280 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क, विदेशी निवेशकों से मिले 494 करोड़ सदस्यों ने निकाले

भोपाल। राजधानी में पीपुल्स ग्रुप की 280 करोड़ की प्रॉपर्टी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुर्क कर ली है। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। ग्रुप को विदेशी निवेशकों से 494 करोड़ का निवेश मिला था। ग्रुप के सदस्यों ने ये राशि निकालकर खुद पर खर्च की।
इस मामले में पीएमएलए कोर्ट में शिकायत की गई थी। इसके बाद ईडी ने पीपुल्स ग्रुप की कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ग्वालियर, पीपुल्स इंटरनेशनल, सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पीजीएच इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 447 के अंतर्गत जांच की है।

जांच में पता चला कि ग्रुप के सदस्यों ने एफडीआई राशि का उपयोग कर खुद को समृद्ध किया है। इसके लिए संदिग्ध तरीकों और साधनों का उपयोग किया है। इसके चलते 3 कंपनियों के शेयरधारकों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

3 कंपनियों को 494 करोड़ का FDI मिला
पीपुल्स ग्रुप की कंपनी पीपुल्स इंटरनेशनल एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पीजीएच इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड को एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ) के तहत 494 करोड़ रुपए की राशि मिली थी। 2000-2011 के दौरान पीपुल्स ग्रुप ने इस राशि को निकाल लिया था। इसके अलावा ऋण, सिक्योरिटी डिपाजिट और अग्रिम राशि भी वर्ष 2000 से 2022 के दौरान निकाली गई है।

पहले 230 करोड़ की प्रॉपर्टी की थी अटैच
इसके आधार पर ईडी ने पहले 230.4 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से एक नवंबर 2023 को कुर्क की थी। इसमें ग्रुप की भूमि, भवन और मशीनरी, कॉलेज, स्कूल, प्रशिक्षण केंद्र, पेपर मिल, अखबारी कागज, मशीनरी शामिल हैं।

img 20241213 2339562256777595961709357

यह संपत्ति हुई है कुर्क

280 करोड़ रुपए की कुर्क प्राॅपर्टी में जो संपत्ति शामिल हैं, उसमें स्वामित्व और शेयर की संपत्ति शामिल है, जो इस तरह है…
पीपुल्स इंटरनेशनल एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड।
पीजीएच इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड।
पीपुल्स जनरल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड।
भोपाल में एक आवासीय संपत्ति और विभिन्न बैंक खाते।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles