Bhopal: गायत्री-गणेश मंदिर फ्लाईओवर शुरू, नाम होगा अंबेडकर ब्रिज
भोपाल के सबसे लंबे ब्रिज से गुजरेगा 60 प्रतिशत ट्रैफिक

भोपाल। राजधानी के सबसे लंबे जीजी (गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक) फ्लाईओवर का आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने उद्घाटन किया। सीएम ने ब्रिज का नाम अंबेडकर के नाम पर करने की घोषणा की है। इस पुल से आज से ट्रैफिक की शुरुआत हो गई।
उद्घाटन के बाद सबसे पहले ब्रिज से सीएम का काफिला गुजरा। सीएम खुली जीप में सवार थे। इस ब्रिज से एमपी नगर का 60 प्रतिशत ट्रैफिक यानी 6 हजार गाडिय़ां गुजरेगी। पौने 3 किमी ब्रिज से सिर्फ 5 मिनट में यह दूरी पूरी हो जाएगी, जबकि पहले जाम की वजह से 30 मिनट से अधिक लग जाते थे।
अंबेडकर ब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम ने घोषणा की कि अब इस ब्रिज का नाम डॉक्टर भीम राव अंबेडकर होगा। इसके अलावा बावडिय़ाकला में 180करोड़ से ब्रिज बनाया जाएगा। इसके साथ ही भोपाल, रायसेन, विदिशा और सीहोर को जोडक़र राजधानी की वृहद योजना ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश  में पुल, पुलिया और सडक़ों के लिए गुजरात मॉडल लागू करेंगे।
फ्लाई ओवर दो हिस्सों में बना है। इसमें 2534 मीटर की मुख्य लेन है, जबकि 200 मीटर का थर्ड लेग है। थर्ड लेग यानी गायत्री मंदिर के पास का आखिरी छोर, जहां से फ्लाई ओवर का ट्रैफिक दो भागों में बंटेगा। यहां काम पूरा हो गया है। लाइट की टेस्टिंग हो चुकी है। वहीं, ब्रिज का रंगरोगन भी किया जा चुका है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के गुजरात दौरे के कारण यह तिथि टालनी पड़ी। इसके बाद तीन जनवरी 2025 को लोकार्पण की नई तिथि तय की गई थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन और राष्ट्रीय शोक के चलते इसे फिर स्थगित कर दिया गया।

Exit mobile version