BHOPAL: बेरसिया विवाद.. डिप्टी कलेक्टर और थानेदार को हटाया, अश्लील संदेश भेजने वाले 2 युवकों पर रासुका

भोपाल। बैरसिया में एक नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजने वाले दो युवकों पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रासुका की कार्रवाई की है। इधर बेरसिया में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दीपक पांडे और थानेदार रिंकू सिंह को हटा दिया गया है। भोपाल से संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन को बैरसिया में पदस्थ किया गया है।

इस मामले में एक दिन पहले गुरुवार को बैरसिया में जमकर हंगामा हुआ था। कलेक्टर सिंह ने कार की बोनट पर खड़े होकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। इसके बाद प्रदर्शन करने वाले माने थे। इसके दूसरे ही दिन अब आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई है।कलेक्टर सिंह ने शुक्रवार को अनस खान उर्फ आदिल अहमद पिता अनीस अहमद खान निवासी शेरपुरा और अरमान खान पिता हबीब खान निवासी बाल विहार बैरसिया के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की। कलेक्टर ने बताया, अन्य के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करेंगे।

बैरसिया में हुए इस मामले में विस्तृत जांच के लिए कलेक्टर सिंह ने जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद शुक्रवार को बैरसिया एसडीएम दीपक पांडे की अध्यक्षता में दल गठित किया है। एसडीओपी मंजू चौहान सदस्य बनाई गई है। घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपना है।

BHOPAL: बेरसिया विवाद.. डिप्टी कलेक्टर और थानेदार को हटाया, अश्लील संदेश भेजने वाले 2 युवकों पर रासुका 7
Exit mobile version