Vishleshan

TI के चैंबर में ASI ने अपनी वर्दी फाड़ी:कहा- भाजपा नेता ने दी वर्दी उतरवाने की धमकी, इसलिए बीपी बढ़ गया था

IMG 20240916 135814

Oplus_131072

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में एक ASI (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) का वर्दी फाड़ने और टोपी-बेल्ट फेंकने का वीडियो सामने आया है। CCTV वीडियो 2 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है, जो थाना प्रभारी के चैंबर का है। यहां नगर निगम के अधिकारी, तत्कालीन थाना प्रभारी और एसआई समेत कई लोग बैठे दिख रहे हैं।

ASI विनोद मिश्रा बैढ़न थाने में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि 2 फरवरी की शाम उनके आवास के पास नाली के विवाद को लेकर थाना प्रभारी के चैंबर में बातचीत हो रही थी। सभी लोग चाय पी रहे थे। इसी बीच बातचीत के दौरान विनोद मिश्रा उठकर अपनी वर्दी फाड़ने लगते हैं।
बैढ़न थाना प्रभारी के चैंबर में लगे CCTV कैमरे का यह वीडियो 7 महीने बाद सामने आया है। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठा रही है। एएसआई विनोद मिश्रा ने बताया कि उस दिन चैंबर में भाजपा नेता और पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता बैठे थे। उन्होंने थाना प्रभारी के सामने ही मुझे वर्दी उतरवा देने की धमकी दी। ये सुनकर मेरा बीपी बढ़ गया था। इस दौरान मुझे कुछ नहीं सूझा और मैंने वर्दी उतार दी।विनोद मिश्रा ने यह भी बताया कि भाजपा नेता अर्जुन दास गुप्ता, मेरे पड़ोसी मनोज पांडेय और हरीश चौधरी से पिछले पांच साल से रंजिश रखते हैं। विवाद सिर्फ घर के सामने से निकल रही नाली को लेकर है। इसे लेकर कई बार न सिर्फ थाने में शिकायत हुई, बल्कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के पास भी शिकायत की गई थी।

उन्हाेंने बताया कि जांच के बाद भी नगर निगम अमला यह खुद मानता है कि वहां न मैंने कोई अतिक्रमण किया है, और न ही अब वहां किसी नाली की जरूरत है। इसके बाद भी रंजिश के चलते और भाजपा नेता के दबाव में मुझसे विवाद किया गया।

Exit mobile version