MP: कांग्रेस प्रवक्ताओं की लिस्ट घोषित होते ही कैंसिल:मीडिया टीम से दिग्विजय, कमलनाथ समर्थक किए गए बाहर
भोपाल। करीब 10 महीने बाद एमपी कांग्रेस की मीडिया टीम में बदलाव हुआ। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक की सहमति के बाद संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने 40 प्रवक्ताओं और आठ मीडिया पैनलिस्ट की सूची जारी की। लेकिन, आधे घंटे बाद ही कांग्रेस ने इस लिस्ट को कैंसिल कर दिया।
आज इन्हें प्रवक्ता बनाने के बाद सूची कैंसिल
भूपेंद्र गुप्ता, अभिनय बरोलिया, रवि सक्सेना, अब्बास हफीज, अवनीश बुंदेला, जितेन्द्र मिश्रा, संतोष सिंह परिहार, विवेक त्रिपाठी, रवि वर्मा, मिथुन अहिरवार, अपराजिता पांडेय, स्वदेश शर्मा, अजीत सिंह भदौरिया, राम पांडेय, संतोष गौतम, हर्ष जैन, हिमानी सिंह, अमित चौरसिया,आनंद जाट, स्पर्श चौधरी हिदायत उल्लखान, गुड्डू राजा, अंबिका शर्मा, संदीप सबलोक, रीतेश त्रिपाठी, फिरोज सिद्दीकी, सुनील मिश्रा कटनी, सिद्धार्थ राजावत, विवान खोंगल, धर्मेंद्र शर्मा, शरीफ खान, रामसिया भारती, अमित तावड़े, गुंजन शुक्ला, आनंद जैन कासलीवाल, शहरयार खान, राहुल राज, कुंदन पंजाबी, सिद्धार्थ माहोलकर, डॉ. रमेश काकोडिया ।
इन्हें पेनलिस्ट घोषित करने के बाद निरस्त हुई लिस्ट
झूमा सोलंकी, प्रतिभा विक्टर, नेहा लिम्बोदिया, ज्योति पटेल, नेहा पालीवाल, प्रदीप अहिरवार, तनय अग्रवाल, सीताशरण सूर्यवंशी।
लोकसभा चुनाव के पहले बनी थी मीडिया की टीम
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा बदलाव करते हुए मीडिया विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी से केके मिश्रा को मुक्त कर प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का सलाहकार नियुक्त किया था। केके की जगह पूर्व मंत्री मुकेश नायक को मीडिया विभाग का नया अध्यक्ष बनाया था।
मीडिया टीम में सरकारी नौकरी से इस्तीफा देने वाली पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया था। कांग्रेस ने कुल 31 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की थी। भूपेन्द्र गुप्ता, मृणाल पंत, शैलेन्द्र पटेल, कुणाल चौधरी, विपिन वानखेड़े, विनय सक्सेना, निशा बांगरे, रोशनी यादव और अब्बास हफीज को पीसीसी का मुख्य प्रवक्ता बनाया था।
ये बनाए गए थे प्रवक्ता: डॉ. अशोक मर्सकोले, बैजनाथ कुशवाहा, रवि सक्सेना, अमित शर्मा, राम पांडेय, मिथुन अहिरवार, रवि वर्मा, फरहाना खान, आरपी सिंह, स्वदेश शर्मा, संगीता शर्मा, अवनीश बुंदेला, राजकुमार उपाध्याय, योगेश यादव, विवेक त्रिपाठी, अपराजिता पांडेय, संतोष गौतम, आनंद जाट, अभिनव बरोलिया, स्पर्श चौधरी, अवनी बंसल और रीना बोरासी।
भाजपा ने कसा तंज, कहा अंतर्कलह जारी
मीडिया विभाग में हुए बदलाव के बाद सूची निरस्त होने पर बीजेपी ने तंज कसा। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा-मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह जारी। प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद विवाद अभी थमा ही नहीं था कि मीडिया विभाग का पुनर्गठन कर दिया गया। कई लोगों को बाहर कर दिया गया। बड़े नेताओं ने जमकर नाराजगी दिखाई। घोषित करने के बाद सूची को होल्ड पर रख दिया गया। कई बड़े नेताओं के समर्थकों को बाहर कर दिया गया। मुख्य प्रवक्ता का पद समाप्त कर दिया गया। आश्चर्यजनक रूप से तीन बार की विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष झूमा सोलंकी को मीडिया विभाग में पैनलिस्ट बनाया गया?