MP: किचन में पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा- क्या बनाई हो, महिला का जबाव सुनकर केंद्रीय मंत्री ने किया वादा

शिवपुरी। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने शिवपुरी दौरे के दौरान ग्राम हातौद पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत अति पिछड़ी अनुसूचित जनजाति के लिए बनाए आवासों का उद्घाटन किया। साथ ही सहरिया आदिवासियों के लिए बनाए गए आवास संबंधित हितग्राहियों को सौंपे। कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने हातौद ग्राम की हितग्राही महिला ऊषा आदिवासी और नम्रता आदिवासी से बातचीत की। घर सौंपने के साथ ही सिंधिया ने कहा कि वह अभी आवास देख रहे हैं।

लेकिन, वह अगली बार जब आएंगे तो खाना जरूर खाएंगे। आपको बता दें कि पूरे देश में पीएम जनमन के तहत सबसे पहले पीएम जनमन योजना के तहत बनाई गई कॉलोनी का सिंधिया ने शुभारंभ किया।

घर के अंदर पहुंचे बोले- काफी साफ-सफाई रखी है
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने दौरे के दौरान लाभार्थियों के नवनिर्मित आवास का भी जायजा लिया, जिनमें से एक लाभार्थी ऊषा आदिवासी के निवास की स्वच्छता पर उन्हें सराहते हुए बातचीत की। उनसे पूछा यदि वे खाना पका लेती हैं, जिसके पश्चात उन्होंने नम्रता से कहा कि अगली बार वे आकर खाना उनके घर खाएंगे। सिंधिया ने उद्घाटन के दौरान महिलाओं को साड़ी, बर्तन और पौधे भी प्रेषित किए।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles