MP: बंसल पर एडीएम के आदेश के बाद कलेक्टर की 20 करोड़ की रेत भंडारण पर छापा
18 घंटे की कार्यवाही में 31 डंपर 9 पोकलेंड मशीन जप्त


बैतूल । कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी अब लगातार एक्शन मोड में पहले बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्रुप के विरुद्ध एडीएम जयप्रकाश सैयाम ने 21 करोड़ 53 लाख 43 हजार 600 रूपये का अर्थ दंड के आदेश जारी किया। जिसकी सुर्खियों के बाद आज कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने 20 करोड़ की अवैध रेत जप्ती की बड़ी कार्यवाही की है। शाहपुर भौरा में रात्रि 9:30 बजे बैतूल कलेक्टर श्री सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक निश्चल झारीया ने शाहपुर- आमला एसडीएम, तहसीलदार एवं खनिज अधिकारीयों व शाहपुर एवं चोपना थाने के पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम बनाकर रेत माफिया के कई ठिकानों पर पहुंचकर छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया। 18 घंटे तक चली इस छापेमार कार्यवाही में 20 करोड़ रुपयों की रेत, 31 डंपर,1 जेसीबी मशीन, 8 पोकलेन मशीन जप्त की गई है। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि निरंतर अवैध रेट उत्खनन की शिकायतें प्राप्त होने पर कार्यवाही की गई है। जिसमें शाहपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम डेंडूपूरा, पासईमाल, चिमड़ी ओर गुवाड़ी मे छापे मार करवाई में अवैध रेत का उत्खनन करने वाले दीपेश पटेल,रविंद्र चौहान, प्रदीप दुबे एवं अन्य के विरोध प्रकरण दर्ज किया गया है। जबकि ग्राम गुवाड़ी खसरा नं. 230/2 रकबा 2.040 हे. रेत खनिज भंडारण के लिये जिले के रेत ठेकेदार मेसर्स परम डिस्ट्रीब्यूटर्स परम फिलिंग स्टेशन 103/2 जी छोला रोड़ भोपाल को स्वीकृत हैँ। जिसका मौका निरीक्षण किए जाने पर डंप रेत 137310 घन मीटर पाई गई जो की स्वीकृत क्षेत्र से 3172 घन मीटर अधिक मिली तथा स्वीकृत भंडारण क्षेत्र के आसपास कहीं स्थानों पर अवैध रेत के गड्डे एवं भंडारण पाए गए। वही छापेमार कार्रवाई के समय भंडारण अनुज्ञप्तिधारी के कोई भी व्यक्ति /प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे। मौके पर उपलब्ध रेत मात्रा को लावारिस जप्त कर सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम रोजगार सहायक एवं प्रभारी सचिव अशोक बारस्कर को सुपुर्दगी में दी गई है। वही ग्राम डेंडूपूरा मे मौका खसरा क्र. 7/2 मे 700 घन मीटर अवैध रेत एवं जप्त की गई। एक पीले रंग की जेसीबी मशीन को ग्राम पसाईमाल के कोटवार किस किस कारण दिया गया । अब 20 करोड रुपए के अवैध रेत मामले की कार्यवाही से अवैध रेत- कोयला का कारोबार करने वाले माफियाओं में हडक़ंप मचा हुआ है।

Exit mobile version