MP : भोपाल-इंदौर मेट्रो के लिए ₹850 करोड़:व्यापमं समेत 3 फ्लाइओवर 139 करोड़ से बनेंगे

भोपाल। राजधानी की बेहद व्यस्ततम सड़क लिंक रोड नंबर-1 के व्यापमं चौराहे पर 53 करोड़ रुपए से करीब पौन किमी लंबा नया फ्लाइओवर बनेगा। इससे वल्लभ भवन, जेल पहाड़ी आने-जाने वाले लोग बिना जाम में फंसे निकल सकेंगे। भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर फंदा के पास भी 37.70 करोड़ रुपए और सूखी सेवनिया के पास 48.58 करोड़ रुपए से दो नए फ्लाइओवर बनाए जाएंगे।

बुधवार को मध्यप्रदेश के बजट में इन तीनों फ्लाइओवर को मंजूरी दे दी गई है।

इससे पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश कर दिया है। बजट में भोपाल और इंदौर मेट्रो के लिए 850 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सड़कों, ब्रिज के लिए भी रुपए मिले हैं। वहीं, नई सड़कें भी मंजूर की गई हैं।
बजट के बाद मेट्रो की ब्लू लाइन (भदभदा से रत्नागिरी तक) का काम भी शुरू हो सकेगा। बजट को लेकर पीडब्ल्यूडी ने कुछ सड़कों के प्रस्ताव भेजे थे। जिन्हें मंजूरी मिली है। हालांकि, पिछले बजट की कई घोषणाएं अब भी अधूरी है। इनके लिए राशि का प्रावधान किया जा सकता है।

कोलार मैन रोड से बंजारी-कान्हाकुंज तक की सड़क बनाई
पिछले बजट में 1 से 9.8 किमी तक कुल 17 सड़कों का प्रावधान किया गया था। इनमें से कई सड़कें अभी नहीं बनी है। जिसमें शाहपुरा थाने से आकृति ईको सिटी, रायसेन रोड से सोनागिरि भी शामिल हैं। वहीं, कोलार मैन रोड से बंजारी, कान्हाकुंज तक की सड़क का निर्माण हो चुका है।
चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताया, कई सड़कों के काम अब अंतिम दौर में है, जो अगले एक-दो महीने में बनाई जाएगी। इनके टेंडर की प्रोसेस चल रही है। नई सड़कों का प्रावधान भी बजट में आ सकता है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles