PV Sindhu: बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साईं बनेंगे पीवी सिंधु के पति

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई हैदराबाद के रहने वाले हैं और इस समय हैदराबाद में पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं।

29 साल की पीवी सिंधु वेंकट दत्ता साई से उदयपुर में एक निजी समारोह में शादी करने जा रही हैं। शादी का जश्न 20 दिसंबर से शुरू होगा। 22 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगे और 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक भव्य शादी का रिसेप्शन भी होगा। इसकी जानकारी सिंधु के परिवार ने दी है। जनवरी से वे अपनी ट्रेनिंग शुरू करने वाली हैं।

आईपीएल से वेंकट दत्ता साई का कनेक्शन किसी टीम में खिलाड़ी या किसी सपोर्ट स्टाफ के सदस्य के तौर पर नहीं रहा, बल्कि उन्होंने एक टीम को मैनेज किया है। ये टीम दिल्ली कैपिटल्स हो सकती है, क्योंकि उन्होंने अपने लिंक्डइन पर लिखा है कि वे जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ काम कर चुके है। यही कंपनी दिल्ली कैपिटल्स की को-ओनर है।

वेंकटादत्ता साई की नेट वर्थ की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, क्योंकि वे अभी तक ज्यादातर समय जॉब ही करते रहे हैं। हालांकि, खुद को एंजल इन्वेस्टर बताया है, लेकिन नेट वर्थ की ज्यादा जानकार ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। वहीं, फोर्ब्स के मुताबिक, दिसंबर 2023 तक पीवी सिंधु की नेट वर्थ 7.1 मिलियन यूएस डॉलर थी, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 59 करोड़ रुपये बैठती है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles