T-20: वर्ल्डकप के लिए चीफ सिलेक्टर और रोहित की मीटिंग:ऑलराउंडर शिवम दुबे को चुना जा सकता है, विकेटकीपिंग के लिए पंत-केएल..
नई दिल्ली। बीसीसीआइ के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शनिवार को राजधानी पहुंचे और दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के दौरान स्टेडियम में भी उनकी उपस्थित रहे। जून में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच रविवार को चर्चा होगी। अगर इस सप्ताह ही स्पेन से भारत लौटे हैं।
1 मई तक आइसीसी को भेजनी है टीम की लिस्ट
बीसीसीआइ ने उन्हें शनिवार को दिल्ली पहुंचने को कहा था क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं। मुंबई को अगला मैच 30 अप्रैल को लखनऊ में खेलना है और एक मई तक सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) को 15 सदस्यीय टीम भेजनी है।
रोहित मुंबई इंडियंस की टीम के साथ रविवार को लखनऊ निकल जाएंगे। इसके बाद वह एक तारीख को मुंबई पहुंचेंगे। रविवार की सुबह होने वाली बैठक में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या सहित कई नामों पर चर्चा होनी है। कुछ नामों पर बीसीसीआइ, मुख्य चयनकर्ता, मुख्य कोच और कप्तान की राय एक जैसी नहीं है।
राहुल द्रविड़ की भी रहेगी मौजूदगी
सूत्रों के मुताबिक कुछ सेंसिटिव चयन पर अगरकर और रोहित के बीच बात होगी। बीसीसीआइ की तरफ से जो अगरकर को कहा गया है वह उसे कप्तान को सूचित करेंगे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ यहां पर मौजूद रहेंगे या जूम से जुड़ेंगे ये पता नहीं है।