T20 World Cup: सुपर-8 से पहले बीच वॉलीबॉल का आनंद लेती दिखी भारतीय टीम, कोहली-हार्दिक आमने-सामने

मियामी। भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है। अब अगले राउंड में टीम इंडिया का सामना 20 जून को अफगानिस्तान से होगा। बारबाडोस में होने वाले इस मैच से पहले टीम इंडिया के पास चार दिन का वक्त है और इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने इसका जमकर फायदा उठाया। भारतीय खिलाड़ी बीच वॉलिबॉल का आनंद उठाते दिखे। भारतीय टीम को मियामी में 15 जून को कनाडा से मैच खेलना था, लेकिन बारिश से वह मैच धुल गया था।

अमेरिकी और कैरिबियाई देशों में बीच वॉलीबॉल एक चर्चित खेल है और विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह समेत तमाम खिलाड़ियों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान दो टीमें दिखीं। एक तरफ विराट थे, तो दूसरी तरफ हार्दिक नजर आए। बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी जारी किया है।वीडियो में एक तरफ हार्दिक, युजवेंद्र चहल, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद को देखा जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ विराट के साथ शिवम दुबे और रिंकू सिंह नजर आए।

इस दौरान पॉइंट्स के लिए दोनों टीमों के बीच हंसी मजाक वाली बहस भी हुई। दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पॉइंट्स के लिए दोनों ही टीमें जूझती दिखीं।मैच के दौरान रिवर्स शॉट मारते हुए युजवेंद्र चहल गिर भी पड़े। ऐसे में बाकी खिलाड़ी हंस पड़े। चहल को अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

img 20240617 2252398817591893345418995
img 20240617 2252225932558264384461795

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles