Cricket: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया:128 का टारगेट 11.5 ओवर में चेज किया; अर्शदीप-चक्रवर्ती ने  3-3 विकेट लिए

ग्वालियर। भारत ने बांग्लादेश को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए। भारत ने 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

भारत से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने 29-29 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 39 रन बनाकर मैच खत्म किया। पहला टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

हार्दिक पंड्या ने 12वें ओवर की पांचवीं बॉल पर तस्कीन अहमद के खिलाफ सिक्स लगाया। इसी के साथ टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। हार्दिक ने 16 बॉल पर 39 रन बनाए, उन्होंने 5 चौके और 2 सिक्स लगाए। नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

हार्दिक और नीतीश ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने इसके लिए महज 24 गेंदें ही खेलीं। बांग्लादेश से मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ।

img 20241006 2242259115909244576109991

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles